बड़ी खबर : 2000रुपये का नोट प्रचलन से बाहर ,वैध मुद्रा रहेगा। नजदीकों बैंकों में 23 मई से 30 सितंबर तक बदल सकते हैं नोट…

2,000 रुपये के नोट क्यों हो रहे वापस, अपने पास रखे नोट का क्या करें? जानें अपने मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया। हालांकि इसके साथ RBI ने यह भी कहा कि 2,000 रुपये के मौजूदा नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। RBI ने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति के पास 2,000 रुपये के नोट हैं, वे 23 मई 2023 के बाद अपनी नजदीकों बैंकों में जाकर इसे बदलवा सकते हैं।

Advertisements

भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. RBI ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है. हालांकि बाजार में मौजूद 2000 नोट फिलहाल चलन में रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि वो अब 2000 रुपये के नए नोट ग्राहकों को जारी करना बंद कर दें. ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है. 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है.

रिजर्व बैंक अनुसार, 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोट को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं. नोट बदलने की सीमा 20,000 रुपये है. यानी एक बार में 20000 रुपये के नोट बदले जाएंगे.

बता दें, रिजर्व बैंक ने साल 2016 में नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को जारी किया था. पिछले कुछ महीने से मार्केट में 2000 रुपये के नोट कम नजर आ रहे थे. लोगों का कहना था कि एटीएम से भी 2000 रुपये नोट नहीं निकल रहे हैं. इस संबंध में सरकार ने संसद में भी जानकारी दी थी.