राजनांदगांव : इस बार महाकाल चन्द्रमौलेश्वर की शोभा यात्रा  के साथ तिरंगा यात्रा की रहेगी धूम…

सावन के अंतिम सोमवार को शीतला मंदिर शिव प्रतिमा से निकलेगी शोभायात्रा… नगर में रहेगा जलवा
राजनांदगांव। महाकाल मंदिर उज्जेन की तर्ज पर सावन मास के प्रति सोमवार को निकलने वाली भगवान श्री चन्द्र मौलेश्वर की शोभा यात्रा की नगर में धूम बनी हुई है। इस बार सावन मास के अंतिम सोमवार को सिंघोला के राज-राजेश्वर महाकाल मंदिर से शहर होकर निकलने वाली शोभायात्रा व पालकी यात्रा सुनार पारा स्थित मां शीतला मंदिर परिसर से प्रारंभ होने जा रही है।

Advertisements

पूर्व समयानुसार दोपहर को दो बजे शीतला मंदिर परिसर स्थित भगवान शिव की आकर्षक विशाल प्रतिमा की पूजा-आरती के साथ निकलने वाली इस शोभायात्रा में हिन्दू धर्म ध्वजा-पताका के अलावा हर हाथो में राष्ट्रीय भावना का संचार करने वाला राष्ट्र ध्वज तिरंगा लहराएगा। इस दौरान बैण्ड पार्टी द्वारा भजन-कीर्तन के गीतों सहित राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत धूने बजाई जाएंगी। इससे माहौल धार्मिकता के साथ राष्ट्रभक्ति पूर्ण बना रहेगा।


महाकाल शोभा यात्रा समिति के संरक्षक नीलू शर्मा ने बताया कि इस बार शोभायात्रा में घर-घर तिरंगा लहराने के अभियान की छटा देखते ही बनेगी। आजादी के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों में तिरंगा लहराने बढ़-चढ़ कर भाग लेगा।
आयोजन समिति के संयोजक पवन डागा ने बताया कि इस बार भी महाकाल के भजन गायक शोभा यात्रा में अपने सुमधुर स्वरो का जलवा बिखेरेगे।

बाजा गाजा की धूम सहित महिलाए व बड़ी संख्या में युवतियों भजनों की धुन में थिरक उठेंगी। उन्होंने बताया कि सुनार पारा शीतला मंदिर से प्रारंभ होकर शोभा यात्रा जमात पारा से फौव्वारा चौक होते हुए मानव मंदिर चौक आएंगी यहां से जयस्तंभ चौक रोड होकर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, महावीर चौक पहुंचेगी जहां शंकर सुवन केसरी नंदन हनुमान जी का मिलन होगा। पूजा आरती के पश्चात यहां से शोभायात्रा भगत सिंह चौक होते हुए गुड़ाखू लाईन आजाद चौक से होकर भारत माता चौक व यहां से सीधे गंज चौक पहुंचेगी जहां पुन: संकट मोचन हनुमान बालाजी मंदिर में शंख वादन, डमरू, निनाद झांझ मंजीरे की इंकार के बीच बालाजी महराज का पूजन किया जाएगा।

आरती के बाद प्रसादी वितरण पश्चात सावन सोमवार के अंतिम शोभायात्रा की समाप्ति होगी। इस दौरान गहर के गणमान्य नागरिक भगवान महाकाल के भक्त व श्री शिवाय नमस्तुंभ्य की गुंजार करने वाली बड़ी संख्या में महिलाए व युवतियों की भीड़ उपस्थित रहेगी।