राजनांदगांव : चिखली स्कूल के पीछे जुआ खेल रहे 5 जुआरियों के खिलाफ चिखली चौकी प्रभारी शक्ति सिंह ने की कार्यवाही…

राजनांदगांव- शांति नगर चिखली स्कूल के पीछे जुआ खेल रहे 5 जुआरियों के विरुद्ध चिखली चौकी प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआरियों एवं शराब कोचीयो के लिए चिखली थाना प्रभारी के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Advertisements

मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में अवैध जुआ खेलने एवं सटटा लिखने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है अवैध जुआ सटा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि चिखली स्कूल के पीछे मैदान में कुछ जुआरियान 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं कि मुखबीर सूचना पर मौके पर पहुंचकर जुआरियों 1)वॅक्टेश मेहत्तर पिता चिन्ना मेहत्तर उम्र 48 साल निवासी स्टेशनपारा 16 खोली पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव, 2) बशीर खान पिता सफीक मोमीन उम्र 30 साल निवासी चिखली वार्ड न0 05 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगाव, 3) सोमेश मेश्राम पिता भीमराव मेश्राम उम्र 26 साल निवासी शांतिनगर वार्ड न० 11 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव 4)बिरेन्द्र यादव पिता बीरसिंग यादव उम्र 29 साल निवासी शंकरपुर वार्ड न० 10 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव, 5) धर्मेन्द्र उर्फ कौशल तलकई पिता उदय रगन्ना उम्र 19 साल स्टेशनपारा 16 खोली पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को जुआ खेलते पकड़ा गया।

आरोपीगण के पास एवं फड से नगदी रकम 2840 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर धारा सदर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शक्ति सिंह प्र०आर० 439 रतीराम साहू आर0 443 सूरज चंद्राकर, आरD 1164 कपिल टण्डर व आर0 1439 गिरजाशंकर देवांगन आर 1224 राजकुमार बंजारा का योगदान रहा है।

राजनांदगांव जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के एक्शन मोड में आने के बाद लगातार अवैध रूप से काम करने वालों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है।