राजनांदगांव : चिटफंड कंपनी में पैसा गवा चुके निवेशक ने कलेक्टर परिसर के सामने धरना प्रदर्शन कर राशि लौटाने की लगाई गुहार…

राजनांदगांव चिंटफंड कम्पनी मे अपने पैसे गवा चुके निवेशको ने आल इन्वेस्टर सेफ्टी आर्गेनाईजेशन के बैनर तले राजनांदगांव जिले के कलेक्टर परिसर के सामने धरना प्रदर्शन कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौपा है और केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप कर निवेशको की राशि लौटाने की मांग की है । उन्होने सेबी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सेबी निशेवको के पैसा लौटाने मे असमर्थ साबित हो रही है ।

Advertisements

चिन्टफंड कम्पनी मे पैसे डबल करने की लालच मे अपने गाढी कमाई गवा चुके निवेशको ने आल इन्वेस्टर सेफ्टी आर्गेनाईजेशन के बैनर तले राजनांदगांव कलेक्टर परिसर के सामने धरना प्रदर्शन किया है और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौपकर राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है ।संस्था के सदस्यो का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने निवेशको के हित को ध्यान मे रखते हुए 2016 को एक आदेश पारित कर चिटफंड कम्पनी के सम्पत्ती को नीलाम कर निवेशको के पैसा लौटाने का आदेश पारित किया था ।

किन्तु 06 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी निवेशको के पैसे नही लौटाये जा रहे है ।उन्होने सेबी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले 06 सालो से सेबी निवेशको के धन वापसी करने मे असमर्थ साबित हो रही है ऐसे मे केन्द्र सरकार हस्तक्षेप कर चिटफंड कम्पनी के सम्पत्तियो को राजसात कर जल्द से जल्द निवेशको की राशि लौटाने की गुहार लगाई है ।

चिंटफंड कम्पनी के निवेशक बढी संख्या मे राजनांदगांव कलेक्टर परिसर मे जुटे हुए थे और धरना प्रदर्शन किया है उनका कहना है कि अभी प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है मांग पूरी न होने पर आगामी दिनो मे दिल्ली के जंतर मंतर अथवा राम लीला मैदान मे वृहद धरना प्रदर्शन करने की तैयारी की हैउल्लेखनीय है कि प्रदेश के 10 लाख निवेशको के करीब एक हजार करोड रुपये फंसे हुए है ।