राजनांदगांव/छुईखदान : खैरागढ़ विधायक एवं नगर पंचायत अध्यक्षा के द्वारा आयुष्मान आपके द्वार अभियान के तृतीय चरण का किया गया शुभारंभ….

राजनांदगांव/छुईखदान – विधायक महोदया एवम नगरपंचायत अध्यक्षा के द्वारा आयुष्मान आपके द्वार अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया । समस्त बी पी एल एवम ए पी एल राशनकार्ड धारि परिवारों को निशुल्क इलाज मिलेगा। नगर के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमृत महोत्सव के दौरान आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ,डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 1 अगस्त से 15 अक्टूबर तक आयुष्मान अभियान के तहत आयुष्मान अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ विधायक महोदया श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा , जनपद पंचायत अध्यक्षा श्रीमती नीना ताम्रकार , विनोद ताम्रकार, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, सभापति स्वास्थ्य समिति नारायण चतुर्वेदी ,बिसाहू सिन्हा ,मोहम्मद खान गंडई के द्वारा किया गया।

Advertisements

अभियान के दौरान हितग्राही- गोकुल निषाद , झरन निषाद, अशोक कुमार माहेश्वरी,तीज बाई ,एवम अन्य लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाकर तुरंत वितरण किया गया । आयुष्मान आपके द्वार योजना के अंतर्गत ब्लॉक के शेष ए पी एल एवम बी पी एल राशनकार्डधारी परिवारों का आयुष्मान कार्ड ( ई कार्ड) बनवाने की आवश्यकता है जिससे कि उन परिवार अथवा परिवार के सदस्यों को अपने राशनकार्ड के अनुसार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता की जानकारी होगी।

इस अभियान के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए ई कार्ड( आयुष्मान कार्ड) बनवाने के लिए ब्लॉक के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र , समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवम समस्त कॉमन च्वाइस सेंटर(सी एस सी) में आने वाले समस्त हितग्राहियों का भी योजनांतर्गत ई कार्ड(आयुष्मान कार्ड) निशुल्क बनाकर दिया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में विधायक महोदया ,बी एम ओ मनीष बघेल,बी पी एम ब्रिजेश ताम्रकार, ए एम ओ अभिनव पंचारी , डा प्रशांत सोनी कियोस्क ऑपरेटर(आयुष्मान योजना) राज मेश्राम , बलदेव यादव आदि उपस्थित थे। छुईखदान से किशोर उके की रिपोर्ट।