राजनांदगांव : थाना खड़गांव पुलिस की अवैध शराब संग्रहण कर बिक्री करने वाले के विरुद्ध एक और कार्यवाही…

-ग्राम बड़े सिवनी (भगत पुरामें का खेत लारी) में अवैध कच्चा महुआ शराब की संग्रहण कर बिक्री करने के लिए रखा था आरोपी

Advertisements

राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन एंव ओ. एस. डी. भा.पु.से. अक्षय कुमार व अति. पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना गांव प्रभारी उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 26.05.2022 को मुखबिर की सूचना पर से कि ग्राम बड़े सिवनी में एक व्यक्ति अपने खेत तारी के बाड़ी में हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब संग्रहण कर बिही करने के लिए रखा है।

सुचना पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था जो आरोपी द्वारका पुरामें पिता भगत पुरामें जाति गोड़ उम्र 25 साल साकिन बड़े सिवनी चना खड़गांव जिला राजनांदगांव (छ0ग0) को ग्राम बड़े सिवनी में आरोपी के खेत लारी बाड़ी में नीला रंग के एक ब्लास्टिक गेलन में अवैध रूप से हाथ भुट्टी का कच्ची महुआ शराब करीबन 22 लीटर फीमती 3960 रुपये को संग्रहण कर बिक्री करने के लिए रखा होना पाये जाने मौके पर विधिवत कार्यवाही कर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई भविष्य में भी श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण, परिवहन बिक्री के विरुद्ध पुलिस के द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त अवैध शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा, प्र0आर0388 चन्द्रभुवन मंडावी, आरक्षक 531 रवि साहू एवं 1079 बिसे लाल भुआर्य की सराहनीय भुमिका रही।