राजनांदगांव : थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा रेत चोर के विरूद्ध की गई कार्यवाही…

 सक्त भरोसा सक्त कार्यवाही ।
 अवैध रेत माफिया के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेंगा ।

Advertisements

राजनांदगांव – थाना डोंगरगांव पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी चल रही है । पुलिस पार्टी द्वारा आसपास एंव थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध गतिविधियो पर लगातार नजर रखी जा रही है । इसी बीच थाना डोंगरगांव पुलिस को सूचना मिली कि अवैध रूप से वाहन माजदा क्र0 CG 08 B 1381 मे रेत परिवहन कर रहे है कि सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना हुआ ।

रवाना पुलिस टीम द्वारा वाहन माजदा क्र0 CG08B 1381 को रेत परिवहन करते पकड़ा गया । रेत परिहवन करने के संबंध में राम कुमार केराम पिता मोहन केराम उम्र 38 साल निवासी चारभाठा को रेत परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज पुछा गया जो लिखित में कोई वैधदस्तावेज नही होना दिया गया ।

आरोपी के विरूद्ध अवैध रूप से रेत परिवहन करने के संबंध में माईनिंग एक्ट के तहत कार्यवाही करने खनिज विभाग राजनांदगांव को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा गया । थाना प्रभारी भा0पु0से0 मयंक गुर्जर के नेतृत्व में अवैध रेत माफिया के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगा ।