राजनांदगांव : राजस्व वसूली के लिये वार्डाे में 17 जनवरी से 7 फरवरी तक शिविर आयोजित…

तृतीय चरण में 27 जनवरी से 31 जनवरी तक वार्ड नं. 25,26,27,28,37,38,39, 40,41,42,43, 47 व 48 मेें शिविर

Advertisements

राजनांदगांव 24 जनवरी। कम राजस्व वसूली पर नगर निगम राजस्व वसूली के लिये सुनियोजित अभियान चलाने जा रहा है। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बकाया राजस्व वसूली के लिये वार्ड प्रभारियों के साथ-साथ पूरी राजस्व टीम को वार्डवार शिविर के संबंध में कार्यक्रम निर्धारित कर लक्ष्य के अनुरूप वसूली कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिये हैं। राजस्व शिविर के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह को बनाया गया है।


निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने राजस्व वसूली के कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में नगर निगम की राजस्व वसूली अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं है, साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में वैश्विक महामारी केारोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कारण निगम के राजस्व वसूली भी प्रभावित हुई है। उपरोक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुये छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम (भवन/भूमि) कि वार्षिक भाड़ा मूल्य अवधारण निगम 1997 की कंडिका 12 के अंतर्गत नगर पालिक निगम के अधिकारी/कर्मचारियों को संबंधित भूमि भवनों के वार्षिक भाड़ा मूल्य के आधार पर सम्पत्ति/समेकितकर के निर्धारण तथा वसूली हेतु प्रातः 10ः00 बजे से 4ः00 बजे तक 17 जनवरी से 7 फरवरी तक प्रतिदिन वार्डों में चलाये जाने वाले इस अभियान के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को राजस्व वसूली का दायित्व सौपा गया है। जो कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। शिविर में सम्पत्तिकर के साथ साथ जलकर,समेकितकर,दुकान किराया/लायसेन्स/गुमटी एवं अन्य बकाया की वसूली की जावेंगी।


निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शिविर के द्वितीय चरण में दिनांक 22 से 25 जनवरी तक 13 वार्डो में शिविर आयोजित किया गया जिसमें करदाताओं ने अपने बकाया विभिन्न करों का भुगतान किया और अब तृतीय चरण में दिनांक 27 जनवरी से 31 जनवरी तक वार्ड नं. 25 व 26 के लिये पुत्रीशाला में, वार्ड नं. 27 व 28 के लिये आम्बेडकर भवन भरकापारा में, वार्ड नं. 37,38 व 39 के लिये गंजपारा स्कूल में, वार्ड नं. 40,41,47 व 48 के लिये इंदिरा नगर पानी टंकी में एवं वार्ड नं. 42 व 43 के लिये सामुदायिक भवन बसंतपुर में प्रातः 10ः00 से 4ः00 बजे तक शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार शेष वार्डाे में भी वसूली के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से नगर निगम द्वारा आयोजित वार्ड शिविर में मास्क लगाकर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये में उपस्थित होकर अपने बकाया करों का भुगतान कर नगर विकास में सहभागी बनने की अपील की है।