राजनांदगांव : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आरसेटी बरगा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बड़ी संख्या में किया गया पौधरोपण…

राजनांदगांव 06 जून 2025। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र बरगा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत फलदार पौधे का रोपण किया। जिला पंचायत सीईओ ने सभी को विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण करने के साथ ही उसकी सुरक्षा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए वृक्षों की रक्षा करना होगा। छायादार एवं फलदार वृक्ष वन्य प्राणियों व पक्षियों का आश्रय स्थल होता है। इसके साथ ही उन्हें वृक्षों से भोजन भी उपलब्ध होता है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत बरगा के सरपंच श्री विनोद कुमार कंवर, उप सरंपच श्री जागेश्वर यादव, प्राचार्य श्री देवन्द्र कुमार कौशिक, सचिव श्रीमती सुनीता साहू, वार्ड पंच श्रीमती मिनाक्षी अंबादे एवं श्रीमती चमेली कंवर, रोजगार सहायक श्रीमती लता ठाकुर, कार्यालयीन कर्मचारी श्री अनिल साव, श्री रणजीत सिंह, श्री लोकेश सिन्हा, श्री रोहित यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।