राजनांदगांव 22 अप्रैल। नगर पालिक निगम की विशेष सम्मेल (सामान्य सभा) की बैठक (नगर पालिक निगम अधिनियम की धारा 30 के तहत) 25 अपै्र्रल 2023 मंगलवार को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से नगर निगम के सभागृह मेें आहुत की गई है। बैठक में 3 विषयों पर चर्चा कर विचार-विमर्श उपरांत निर्णय लिया जायेगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता ने बताया कि विशेष सम्मेलन (सामान्य सभा) की बैठक के प्रारंभ में नगरीय निकायों में स्थित उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक ईकाईयों के संपत्तिकर से भारमुक्त किये जाने के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिया जाएगा तथा द्वितीय विषय में जाति निवास प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु प्राप्त आवेदनों के संबंध में विचारार्थ एवं चर्चा उपरांत निर्णय लिया जाएगा।
इसके अलावा अंतिम विषय में नगरीय निकाय द्वारा अचल संपत्ति अंतरण हेतु निविदा/निलामी के पूर्व आफसेट मूल्य निर्धारित करने के संबंध में विचारार्थ एवं चर्चा उपरांत निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने सामान्य सभा की बैठक में महापौर सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों,पार्षदों,नामांकित पार्षदों, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि व पत्रकारों एवं अधिकारियों कर्मचारियों से उपस्थिति की अपील की है।