दिनांक 03.04.2021 को प्रार्थिया के द्वारा थाना डोंगरगांव में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी की वर्ष 2016 -17 में फेसबुक के माध्यम से उसकी जान पहचान निखिल खरे नामक व्यक्ति से हुई थी जान पहचान के कारण इस व्यक्ति का इसके घर आना जाना था इसी बीच वह महिला की कुछ अलील फोटो निकाल लिये। थे जिसे व्हाटसअप व फेसबुक के माध्यम से उनके परिजन को भेजकर वायरल करने की धमकी देकर लगातार पैसे की मांग की जा रही है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना डोंगरगाव में अपराध धारा 500/(थ) 384 भादवि का पंजीक कर विवेचना में लिया गया। चूंकि रिपोर्ट तिथि के बाद लगातार सफडाउन के चलते आरोपी दूसरे राज्य का होने से गिर नहीं किया गया स्थिति सामान्य होते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी०श्रवण द्वारा मामले के आरोपी को तत्काल गिरा करने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती सुरेशा चीथे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं०चीकी श्री घनश्याम कामड़े के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डोंगरगांव के सरकार के द्वारा गोवर्धन देशमुख प्र0आर0 925 चन्द्रेश सिन्हा थाना मैदाटोला आर० 100 राणा प्रसन्न एवं 1251 धमेन्द्र सिंह की पार्टी तैयार कर मामले के आरोपी के संबंध में पुख्ता जानकारी प्राप्त करते हुए आरोपी के गिर हेतु दिनांक 08.06.2021 को रवाना किया गया था जो पाटी आरोपी के पता अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पप्पु गुप्ता के पते पर पहुंचकर पता किया गया पतासाजी के दौरान पता चला कि आरोपी उक्त पते पर किराये पर रह रहा था जबकि उसका वास्तविक पता शक्ति नगर तहसील भोपाल मध्यप्रदेश का है पता साठी के दौरान मकान मालिक ने जानकारी दिया कि आरोपी उसका मोबाईल लेकर भाग गया है तथा तीन चार महिने का किराया भी नहीं दिया है। इसी दौरान आरोपी का मोबाईल नं० का लोकेशन न मिलने पर रवानाशुदा पार्टी लखनऊ पहुंचकर आरोपी के बारे में पतासाजी करने लगे। इस दौरान आरोपी के द्वारा लाटसअप के जरिये कॉल कर सम्पर्क करने तथा हाटसअप मेसेज के सम्पर्क में था आरोपी चुस्त चालाक होने से बाईस काल के जरिये लोगों से सम्पर्क नहीं कर सभी रवाना टीम को तकनीकी टीम राजनांदगांव के जरिये सघन जांच कर आरोपी के बारे में गई प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी की पतासाजी कर गिर किया गया आरोपी का स्थानिय से ट्रास्ट रिमांड प्राप्त कर लखनऊ से छलीसगढ राजनांदगांव लाया गया जो पर आरोपी ने अपना अपराध करना बताये है। आरोपी से दो नग मोबाईल किया गया है। आत दिनांक को विवेचना अपूर्ण होने में आरोपी का न्यायिक रिमांड लिया गया है। उपरोक मे सनि गोवर्धन देशमुख 90 925 साल 100 राणा प्रसन्न एवं 1251 धमेन्द्र सिंह का

Advertisements