
मोहला 26 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक आबकारी विभाग द्वारा
सचिव सह आबकारी आयुक्त श्रीमती आर. संगीता के निर्देशानुसार “Seva Suvidha”मोबाइल एप लॉन्च किया गया है।इस एप के माध्यम से मोहला-मानपुर-अं.चौकी जिले में संचालित मदिरा दुकानों केमुख्य विक्रयकर्ता, विक्रयकर्ता एवं एम.पी.डब्ल्यू. अब अपने वेतन संबंधी समस्त जानकारी मोबाइल पर देख सकेंगे। इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोडकिया जा सकता हैं। जिसमे वेतन में किसी भी त्रुटि की स्थिति में शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी प्रदान की गई है।
Advertisements










































