
मेरा युवा भारत राजनांदगांव ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार) के निर्देशन में एवं जिला युवा अधिकारी शुभजीत के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय वृद्ध आश्रम , पर्रीनला में आयोजित किया गया जिसमें युवाओं द्वारा आश्रम के सभी आदरणीय वृद्धजन के साथ वार्तालाप कर उनसे परिचय किया गया एवं सभी आश्रम के सदस्यों के साथ भजन कीर्तन गाया गया एवं सुनाया गया एवं सामूहिक गीत की प्रस्तुति कर कार्यकम को हर्ष उल्लास से मनाया गया|

कार्यक्रम का उद्देश्य आज के दिवस को सभी वृद्धजनों के संग खुशी से मनाना था एवं सभी सदस्यों को स्नेहांकित करना था | स्वयंसेवकों ने सभी सदस्यों को कुछ भेट देकर सम्मानित किया |

मेरा युवा भारत की तरफ से तेजस्वी वर्मा ने कार्यक्रम की पूर्ण रूप रेखा का परिचालन किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया| आश्रम के तरफ से कमलेश कोसरे , मैनेजर का कार्यक्रम करने हेतु पूर्ण सहयोग मिला | रूद्र प्रसाद , कुसुम साहू ,लता श्रीवास ,रीना श्रीवास ,विभा साहू ,कुंदन जंघेल ,गितेश डाकेशवर वर्मा हर्ष जंघेल और अन्य स्वयंसेवकों के सहयोग से कार्यक्रम सुसज्जित आयोजन किया गया|









































