राजनांदगांव : मोहल्ले मे मारपीट कर अशांति फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार…


⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही
⁕ मोहल्ले मे मारपीट कर अशांति फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार
⁕ आरोपी पर मारपीट गाली गलौज का पूर्व मे भी अपराध दर्ज
ऽ बदमाष को नवीन कानून के तहत् कार्यवाही कर भेजा गया जेल
प्रार्थी विजय सिंग राजपूत पिता रूपसिंग राजपूत उम्र 31 साल साकिन शंकरपुर बजरंग चौक ओपी चिखली द्वारा चौकी चिखली

Advertisements

हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले का सुनील चंदेल द्वारा बजरंग चौक शंकरपुर चिखली के पास पुरानी रंजीष की बात को लेकर शराब के नषे मे गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया है कि रिपोर्ट पर नवीन कानून के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।

आरोपी जमानत पर रिहा होने के पष्चात मोहल्ले मे जाकर प्रार्थी एवं गवाहो को देख लेने का धमकी देकर वाद विवाद कर रहा था मौके पर पुलिस पार्टी पहूंच कर बदमाष को समझाने का प्रयास किया गया जो और मरने मारने पर उतावला हो गया था मोहल्ले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उक्त बदमाष को प्रतिबंधक धारा 170, 126,135(3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिंता के तहत कार्यवाही कर माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी के समक्ष पेष कर आदेषानुसार जेल भेजा गया।


उपरोक्त कार्यवाही मे चौकी चिखली प्रभारी उप निरी0 नरेष कुमार बंजारे, प्र.आर. सुनील कुमार वर्मा, समारूराम सर्पा, आर0 मनोज जैन का कार्य महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रहा ।