VISION TIMES : घर में घुसकर किया था मर्डर , 4 दिन बाद सड़ी हुई मिली थी इस हीरोइन की लाश….

बॉलीवुड में कई लोग अपनी किस्मत बनाने आते हैं लेकिन कुछ है इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाते हैं । इन्हीं इंडस्ट्री में एक नाम कृतिका चौधरी का था । साल 2013 में रिलीज हुई रजो फिल्म मैं कृतिका चौधरी ने कंगना राणावत की दोस्ती की भूमिका निभाई थी। वह क्राइम सीरियल ‘सावधान इंडिया ‘ समेत बालाजी प्रोडक्शन के कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी थी । लेकिन कौन जानता था कि 1 दिन उनकी ऐसे बेरहमी से हत्या कर दी जाएगी।

Advertisements

कृतिका की हत्या सोची समझी साजिश के तहत की गई थी । पुलिस के मुताबिक कृतिका का शव सड़ गया था । कमरे का ऐसी ऑन था । ऐसी इसलिए खुला छोड़ा गया था । जिसे शव की बदबू बाहर न जा पाएं। मर्डर के तीन-चार दिन बाद तक लाश अभिनेत्री के घर में ही सड़ती रही। इसलिए शव से बदबू आना शुरू हो गई थी। कृतिका की हत्या की गुत्थी सुलझाने मुंबई पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी । लेकिन किसी को नहीं पता था कि उस दिन बंद कमरे में क्या हुआ था? इसके लिए क्राइम ब्रांच की कई टीमें लगाई गई थी ।

सीसीटीवी की जांच और लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया था । इसके बाद जाकर इस केस की गुत्थी सुलझ पाई थी । मर्डर के दो आरोपियों शकील नसीम और वासुदास ने पुलिस को बताया कि छह हजार रुपए के विवाद में उन्होंने कृतिका की हत्या की थी। कृतिका की हत्या पांचों उंगलियों में पहने जाने वाले नुकीले पंजे से की गई थी। जांच में पुलिस को मर्डर वैपन भी बरामद हुआ था। आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि कृतिका हर महीने ड्रग खरीदती थी।

कृतिका का उठना बैठना ड्रग से जुड़े लोगों के साथ था । इसी कारण से कृतिका का उनसे झगड़ा हुआ था और दोनों लोग 12 जून की मामले को सुलझाने के बहाने उसके घर पहुंचे थे। उन्होंने कृतिका से 6000 रूपए की पेमेंट देने की बात कही । कृतिका ने नोटबंदी का बहाना बनाकर पैसे देने से इंकार कर दिया । इसी बीच विवाद बढ़ा गया और एक शख्स ने हाथ में पहनने वाली नकल से कृतिका पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई ।

कृतिका बचपन से ही बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती थी। पढ़ाई पूरा करने के बाद उन्होंने अपने पेरेंट्स से दिल्ली आकर एक्टिंग कोर्स करने की इजाजत मांगी। लेकिन कृतिका के बारे में कास्टिंग काउच के मामले सुन चुके थे। इसलिए वे डरते थे। आखिर तक कृतिका के मां-बाप का डर सही साबित हुआ। कौन जानता था कि बड़ी हीरोइन बनने का सपना देखने वाले कृतिका की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी जाएगी ।मौत के वक्त उनकी उम्र महज 24 साल थी।