
राजनांदगांव 9 जून। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को सद्गुरू कबीर साहेब जयंती की बधाई देते हुये कहा कि कबीर साहेब परम ज्ञानी थे। उन्होंने धर्म के यथार्थ पर चलने का मार्ग दिखाया।

शुभकामना संदेश में महापौर श्री यादव सहित निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री संतोष पिल्ले ने कबीर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि कबीर साहेब जी बिना पढ़े ही परम ज्ञान को प्राप्त कर लिये थे। उनके द्वारा धर्म व जाति विशेष की कभी आलोचना नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि कबीर साहेब मानव जाति के प्रेरणा श्रोत थे। हमे को उनके बताये मार्गो पर चलना है।
महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री साावन वर्मा, सुनील साहू, राजेश जैन रानू, श्रीमती बिना धु्रव, शैंकी बग्गा,आलोक श्रोती,राजा माखीजा,श्रीमती वर्षा शरद सिन्हा, श्रीमती केवरा विजय राय, एवं डीलेश्वर प्रसाद साहू, सहित उप नेता प्रतिपक्ष श्री मुकेश साहू, अपील समिति के सदस्यों श्रीमती श्रुती लोकेश जैन, श्री संतोष कुमार साहू, श्रीमती मोहनी बाई एवं श्री सेवक राम उइके तथा पार्षदों नेे नागरिकों को कबीर जयंती पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवनी को अत्मसात करने की अपील की है।