
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि संस्कारधानी की स्वस्थ परंपरा के अनुरूप रंगो और उमंगो का यह त्योहार शांति और सद्भावना के वातावरण मेें पूरी शालीनता के साथ मनाया जाये।
इस अवसर पर महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों से अपील की है कि होलिका दहन के समय पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाये। इसके लिये हरे भरे पौधो की कटाई करने के बजाय सुखी एवं बेकार पड़ी लकड़ी का इस्तेमाल किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से होलिका दहन पक्की डामरीकृत सड़को पर तथा विद्युत खंभो एवं तारों के नीचे नहीं करने की अपील की है।
महापौर श्री यादव ने कहा है कि इस गर्मी में मोहारा शिवनाथ नदी का जल स्तर अभी से कम हो गया है।
जिसके कारण पानी सप्लाई मे भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। भविष्य में गर्मी बढने की संभावना है, जिसमे पानी की आवश्यकता और बढ जायेगी। इन सब बातो को ध्यान मंे रखकर हमे आवश्यकता अनुसार ही पानी का उपयोग करना है। अतः नागरिको से विनम्र अपील है कि पानी का अप व्यय न करे और होली मनाने में रंग और गुलालो का उपयोग करे, पानी डालकर होली न मनाये। साथ ही उन्होंने विशेष रूप से बच्चों को होली के दिन जहरीले रासायनिक रंगों से बचने की सलाह दी है।