
ताशकंद में 10 से 16 जून तक होगी चैंपियनशिप प्रतियोगिता …

राजनांदगांव , 7 जून । नगर के प्रतिभावान वॉलीबॉल खिलाड़ी महेंद्र ध्रुव ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है । उन्हें अंडर 19 भारतीय वॉलीबॉल टीम के कप्तान के रूप में चुना गया है । महेंद्र ने अपने खेल जीवन की शुरुआत अपने स्कूली जीवन से ही कर दी थी । शहर के ही खेल प्रशिक्षकों के सानिध्य में उन्होंने अपने खेल को संवारते हुए आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो उपलब्धि हासिल की है वह चंद चितेरों को ही मिल पाती है ।
वे आगामी 10 जून से 16 जून तक ताशकंद ( उज़्बेकिस्तान ) में होने वाली सी ए वी ए चैंपियनशिप में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे । खेल नगरी एवं संस्कारधानी के नाम से अपनी अलग पहचान रखने वाले राजनांदगांव नगर को आज एक और गौरवान्वित करने वाला नाम महेंद्र ध्रुव के नाम पर मिल गया है ।
वॉलीबॉल के लिए समर्पित महेंद्र ध्रुव ने अपने वॉलीबॉल खेल की शुरुआत स्कूली जीवन में शुरू कर दी थी । उन्होंने अपने शुरुआती प्रयास के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । स्टेट लेवल से लेकर अनेक बार राष्ट्रीय स्तर पर शालेय टूर्नामेंट का प्रतिनिधित्व करते हुए आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुके महेंद्र ने यह सिद्ध कर दिया है कि ” जिद के आगे जीत है ।
” धर्मपाल – संध्या ध्रुव के सुपुत्र ने अपने संकल्प को जो पंख लगाए उसमें उनके माता – पिता का भरपूर सहयोग रहा है । महेंद्र ध्रुव की माता श्रीमती संध्या ध्रुव वर्तमान में राजनांदगांव पुलिस लाइन में महिला प्रधान आरक्षक के पद पर सेवारत हैं । वे भी इस खेल की माहिर खिलाड़ी रही हैं । महेंद्र , सेंट्रल एशियन वॉलीबॉल एसोसिएशन ( CAVA ) चैंपियनशिप में भाग लेने जल्द ही ताशकंद रवाना होंगे । यह चैंपियनशिप 10 से 26 जून तक खेली जानी है । उनकी सफलता पर , अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रेखा पदम के साथ उनके माता – पिता ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं । ***