गृह मंत्रालय भारत शासन के अतिरिक्त सचिव प्रवीण वशिष्ठ ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के कलेक्टर्स की ली बैठक…

  • जिले के नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की
  • विशेष केन्द्रीय सहायता एलडब्ल्यूई अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
  • कलेक्टर ने दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका से संबंधित गतिविधियों की दी जानकारी

राजनांदगांव 01 जून 2023। गृह मंत्रालय भारत शासन के अतिरिक्त सचिव श्री प्रवीण वशिष्ठ ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के कलेक्टर्स की बैठक ली। इस अवसर पर संचालक एलडब्ल्यूई श्री योगेश मोहन दीक्षित, डिप्टी सेक्रेटरी श्री नीतिश मिश्रा उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर श्री डोमन सिंह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। गृह मंत्रालय भारत शासन अतिरिक्त सचिव श्री प्रवीण वशिष्ठ ने विशेष केन्द्रीय सहायता एलडब्ल्यूई अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले के नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत तैयार किए गए भवन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने जिले में विकासात्मक कार्यों की जानकारी ली।

Advertisements


कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने उन्हें दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजनांतर्गत साप्ताहिक हाट बाजार में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिसमें प्रति ओपीडी 151 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों का ब्लड शुगर, बीपी, रक्त परीक्षण एवं अन्य स्वास्थ्य जांच की जा रही हैै एवं नि:शुल्क दवाईयां भी दी जा रही हैं। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जनसहभागिता से स्मार्ट राजनांदगांव प्रोजेक्ट चलाया गया है। जिसके अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराने की पहल की गई। स्मार्ट राजनांदगांव प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिले के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शत-प्रतिशत स्मार्ट टीवी लगाकर उपलब्धि हासिल की गई है। प्रोजेक्ट के सबसे प्रेरक पहलुओं में से एक समाज के सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी का स्तर है। लोगों ने इस नेक काम के लिए स्कूलों में स्मार्ट टीवी जनसहभागिता से दी गई है। जिले के सभी स्वसहायता समूह की महिलाओं को आजीविका से जोड़ा गया है। विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों से जुडऩे के कारण उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत बन रही है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन, नीति आयोग फैलो सुश्री दिशा उपस्थित रहे।