धमतरी : लाईवलीहुड कॉलेज में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च…

धमतरी : राज्य शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में विभिन्न पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। सहायक परियोजना अधिकारी, जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय ने बताया कि 18 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग के इच्छुक आवेदक आगामी 20 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

Advertisements

इसके लिए उन्हें शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड पासपोर्ट साईज की फोटो इत्यादि के साथ आवेदन सिविल कोर्ट के पास स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में जमा करना होगा।


बताया गया है कि असिस्टंेट इलेक्ट्रिशियन, रिटेल सेल्स एसोसिएट पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण के लिए दसवीं पास, फील्ड टेक्नीशियन-ए.सी. के प्रशिक्षण के लिए आठवीं पास आवेदन कर सकते हैं। सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण में आठवीं पास ऐसे पुरूष आवेदक शामिल हो सकते हैं, जिनकी ऊंचाई पांच फीट सात इंच हो।

इसी तरह सिलाई और प्लम्बर (जनरल) पाठ्यक्रमू में प्रशिक्षण के लिए पांचवीं पास आवेदक आवेदन कर सकते हैं।