राजनांदगांव : नगरीय निकाय आम एवं उप निर्वाचन 2021 के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित…


राजनांदगांव – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने नगरीय निकाय आम एवं उप निर्वाचन 2021 के संचालन के लिए प्रशिक्षण तिथि निर्धारित की है। 25 नवम्बर को जिला पंचायत सभाकक्ष में नामांकन एवं संपत्ति विरूपण, आदर्श आचार संहिता, सेक्टर ऑफिसर का प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण 1 दिसम्बर को ठाकुर प्यारेलाल सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव में सुबह 11 बजे से मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Advertisements

मतदान दल का द्वितीय प्रशिक्षण 8 दिसम्बर को ठाकुर प्यारेलाल सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव में सुबह 11 बजे से मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान दल का तृतीय प्रशिक्षण 19 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव में मतदान के समस्त अधिकारीगण को दिया जाएगा। जिला पंचायत सभाकक्ष में 7 दिसम्बर को सामग्री वितरण एवं वापसी, 14 दिसम्बर को मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना अधिकारीगण, मतगणना उपरांत सिलिंग कार्य में संलग्र अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।