राजनंदगांव विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल अखाड़ा प्रमुख सुनील सेन को जिले का एक और बड़ी जिमेदारी जिला संयोजक का प्रमुख पद पर मनोनीत किया गया पूर्व में भी अखाड़ा प्रमुख पद पर रह कर अपने वरिष्ठ जनों के विश्वास पर खड़े उतरे उक्त पद पर रह कर जिला एवं शहर में धार्मिक सामाजिक कार्यो को बखूबी से निभाया विश्व मे चल रही भयवाह कोरोना संक्रमण काल मे भी सुनील सेन ने जनता के लिए दैनिक आवश्यकताओं में अनाज, एवं सुरक्षा किट और आक्सीज आदि वस्तुओं की सहयोग किया पद पर रह कर संस्था के प्रति सक्रिय भूमिका निभा कर अन्य कार्यकर्ताओ की बड़ी लंबी टोली तैयार किये हमेसा बैठक लेकर हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए बजरंगियों को दिशा निर्देश जारी कर खुद संकल्पित रहते थे ।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में सुनील सेन ने कहा है कि इस अहम जिम्मेदारी के लिए विश्व हिंदू परिषद का आभार जताया
राजनांदगांव : विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल में सुनील सेन को दिया गया बड़ा जिमेदारी ,”बनाया गया जिले के संयोजक”…
Advertisements