राजनांदगांव : 03 वर्ष से फरार आरोपी को गैंदाटोला पुलिस ने किया गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर प्रति व्यक्ति से जमानत राशि लेकर किया गया था ठगी…

राजनांदगांव – बैंकों द्वारा दिये गये लोन की रकम वसूली हेतु उत्तरप्रदेश वाराणसी के ‘‘इस्टर्न डेप्थ रिकव्हरी एण्ड इनफोर्समेंट सोलूसन प्राईवेट लिमिटेड’’ कम्पनी के एरिया मैनेजर आरोपी रोहित देवांगन, निवासी भिलाई द्वारा इस रिकव्हरी कम्पनी में पढ़े-लिखे लोगों को नौकरी देने व जाॅयनिंग करवाने हेतु उन्हें बताया जाता था कि अभ्यार्थियों को प्रति व्यक्ति 5000/-रू0 तनखा मिलेगा, इसके लिए आपको जमानत के तौर पर 50,000/-रू0 जमा करना होगा एवं आपका वेतन 06 माह बाद 12000/-रू0 हो जायेगा और जमानत की राशि 50,000/-रू0 आपको वापस मिल जायेगा। यह कह कर क्षेत्र के आस-पास के 25-26 लोगों को कम्पनी में भर्ती करने के नाम पर सभी से 50,000/- से 1,00,000/- रूपये तक अवैध रूप से धोखा देकर रूपये वसूल किया गया था।

Advertisements

जिस पर दिनांक 05.05.2018 को थाना गैंदाटोला में धारा 420 भा.दं.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थियों/गवाहों एवं ‘‘इस्टर्न डेप्थ रिकव्हरी एण्ड इनफोर्समेंट सोलूसन प्राईवेट लिमिटेड’’ कम्पनी के निदेशक का भी कथन लिया गया कम्पनी के निदेशक द्वारा बताया गया कि आरोपी रोहित देवांगन पिता नंदलाल देवांगन उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड नं.-27, पानी टंकी के पास, दीनदयाल काॅलोनी, भिलाई, जिला दुर्ग को 03 वर्ष पहले कम्पनी से निकाल दिया था।

आरोपी रोहित देवांगन द्वारा कम्पनी में भर्ती करने के नाम पर नकली सिल-मोहर लगाकर जमानत के तौर पर मोटी रकम वसूल कर धोखा-धड़ी करते हुए पढ़ेलिखे लोगों को ठगी का शिकार बनाया। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री ड़ी.श्रवण के मार्गदर्शन पर एवं एस.डी.ओ.पी. अं.चैकी श्री घनश्याम कामड़ के निर्देश पर थाना प्रभारी गैदाटोला श्री अमृत साहू के नेतृत्व में थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा 03 साल से फरार आरोपी रोहित देवांगन को आज दिनांक 05.03.2021 को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया।